गौशाला भवन, पुरानी धान मण्डी, साँभर लेक, पिनकोड -303604
गौ संवर्द्धन केंद्र ग्राम पानवा, ग्राम पंचायत श्री रामपुरा, तहसील सांभर लेक, जिला जयपुर, राजस्थान
about

स्थापित वर्ष

1908

पंजीकरण वर्ष : जनवरी 1956

श्री गोपाल गौशाला के बारे में

यद्यपि विगत वर्षों में श्री गोपाल गौशाला, पानवा धाम, सांभर लेक का परिचय अनेक बार अनेक माध्यमों से आपके समक्ष रखने का अवसर प्राप्त हुआ है, वर्तमान में इतना ही कहना चाहते हैं कि भगवत्कृपा से वर्तमान में आपकी अपनी इस गौशाला में 1100 से अधिक गौवंश का रक्षण, संवर्द्धन गौशाला में सुचारू है।

गत कुछ वर्षो में अनेक गौप्रेमी महानुभावों ने गौशाला अवलोकन किया है, उनसे आग्रह है वे अपने अनुभव अन्य मित्रों परिजनों सहपाठियों, सांभरवासियों से साझा करें एवं जिन्होने अभी तक गौशाला अवलोकन नहीं किया है, वे शीघ्र ही समयानुकुलता पाकर अवश्य पधारे तभी गौशाला का पूर्ण छायाचित्र आपके समक्ष आ पायेगा।

Gau Seva - Why Donate

Adopt a Cow

Monthly Care of a Cow

Shelter

Gaudan

Fodder Kit

सेवा के प्रकार

क्रमांक सेवा का प्रकार राशि
1 हरा चारा एक पूली रोज (वार्षिक) 1800/-
2 एक गौ माता की सेवा (वार्षिक) 7100/-
3 गुड़ एवं बांट सेवा 3100/-
4 जल सेवा (मासिक) 5100/-
5 रूग्ण एवं बीमार गाय की चिकित्सा व्यय (मासिक) 11000/-
6 सूखा चारा (छोटी गाडी) 31000/-
7 सूखा चारा (बड़ी गाडी) 51000/-
8 11 गौ माता की सेवा 71000/-

सेवा के अवसर

  • जन्मदिन
  • सालगिरह
  • परिजन पुण्य तिथि
  • परिवार में विशेष अवसर
  • मकर संक्रांति
  • गोपाष्टमी
image

विगत कुछ वर्षो मे गौशाला विकास के आयाम

वर्ष भर गौशाला के बाहर से आने वाली अनाश्रित, बिमार व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को गौशाला में समुचित चिकित्सा व अन्य व्यवस्थाएं यथाशक्ति की गई विशेष तौर पर इस वर्ष गायों में आई पहली महामारी खुरपका रोग एवं वर्तमान में चल रही लंपी से गौवंश की रक्षा हेतु समुचित व्यवस्थाएं यथाशक्ति की गई। अन्य अनेक ऐसे प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष कार्य जो आपश्री स्वयं जबभी अनुकुल हो गौशाला पधारकर अनुभव करने हेतु विनम्र आग्रह करते है।
image
  • गौशाला में वृक्षारोपण संख्या 50000 सफलता दर 75 प्रतिशत से अधिक ।
  • वर्ष 2021-2022 में 10000 नए पौधो का रोपण एवं बूंद-बूंद सिंचाई की व्यवस्था ।
  • वर्ष 2021 मे वर्षा जलएकत्रिकरण हेतु लगभग 70 लाख लीटर भराव क्षमता का फार्म पोण्ड निर्माण सफलतापूर्वक शतप्रतिशत भराव ।
  • गौशाला परिसर मे गौवंश के समुचित संधारण हेतु 8 बड़े नवीन टीन शैड ( बाड़े) का निर्माण।
  • आगन्तुको हेतु विशालकाय विश्राम स्थल का निर्माण | तीन नए भव्य अतिथि आवास का निर्माण ।
  • होलिका दहन एवं अन्तिम संस्कार हेतु गौकाष्ठ का उत्पादन |
image
  • गौवंश हेतु पौष्टिक सुपर नेपियर घांस की 22000 ( बाईस हजार) स्टीक का रोपण सफलतापूर्वक जिससे 150 टन से अधिक का उत्पादन गत एक वर्ष में प्राप्त किया।
  • तीन पुराने कुओं का जीर्णोद्धार एवं एक नए कुए का निर्माण |
  • गौशाला के स्वामित्व की क्षेत्र की पहली हाईड्रोलिक एम्बुलेन्स |
  • वर्ष 2020 एवं 2021 के लॉकडाउन मे सभी गौवंश हेतु 20 लाख से अधिक की हरी सब्जियां अर्पित ।
  • गौशाला में शुद्ध वैदिक पद्धति से बिलौना गोघृत का उत्पादन शुरू किया।
  • सम्पूर्ण गौ आवासों में एवं गौशाला की 700 मीटर सड़क पर बिजली व्यवस्था की गई।
  • गत वर्ष सर्द ऋतु में 40 दिनों तक 10 से भी अधिक बड़े अलाव 12 घंटे प्रतिदिन सुचारू रूप से चलाए गये।

गौशाला में चिकित्सा सेवा के कुछ दृश्य

गौशाला की भावी योजनाएं

  • गौशाला में घायल एवं पीड़ित गौवंश हेतु प्रभावी चिकित्सा व्यवस्था एवं ऑपरेशन थिएटर निर्माण
  • गौशाला की आवश्यकतानुसार चारा उत्पादन मे आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना
  • गौशाला के विस्तृत भू-भाग (1153 बीघा 04 बिस्वा ) को सुरक्षित करने हेतु 7 कि.मी. बाउण्ड्रीवॉल बनवाना
  • एक नया ट्रेक्टर मय ट्रॉली खरीदना
  • वर्षा जल एकत्रीकरण हेतु दो नये फार्म पॉण्ड बनवाना
  • वृहद स्तर का बायोगैस प्लाण्ट लगवाना ।

आगन्तुकों की कलम से

Get in Touch With Us